गंगापार, मई 12 -- बेटे की मौत से दुखी गुलाब मुसहर पुत्र मुनीम निवासी सीकीं खुर्द एसीपी मेजा कार्यालय पहुंच गांव के दो लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए दुखड़ा सुनाया और न्याय की गुहार लगाई। बताया कि उसके बेटे 25 वर्षीय बुद्धू को गांव के ही एक व्यक्ति ने फुल्की बेचने के लिए दस हजार प्रति माह देने की बात कहकर बेगलुरु ले गए। वर्ष भर काम कराने के बाद माहवारी न देकर प्रताड़ित करते रहे। उनका बेटा किसी तरह पैसे का इंतजाम कर एक मई को घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा तो नौकरी देने वाले दोनों रेलवे स्टेशन पहुंच उसे उठा ले गए। कमरे पर ले जाकर टार्चर किया। दोनों के प्रताड़ित करने से बेटे ने कमरे में पहुंच फांसी लगा ली। इस मनहूस खबर की जानकारी भी परिजनों को नहीं दी गई। बेटे की मौत के बारे में जब वह जानकारी लेनी चाही तो उसने बोला कि इस बात की जानकारी यदि व...