महाराजगंज, जुलाई 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर टोला मुंडेरी में मंगलवार की रात तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से बेटे की मौत व बहू के घायल होने के मामले में सिन्दुरिया पुलिस मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज की है। मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। रतनपुर टोला मुंडेरी निवासी नन्दलाल चौहान पुत्र दुलारे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मंगलवार की रात में उसका बेटा जीतेन्द्र अपनी पत्नी के साथ घर से खाना खाकर गांव में स्थित अपने दुकान में सोने जा रहे थे। बलुही धूस की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक ने पीछे से ठोकर मार दिया। इस हादसे में पुत्र व बहू घायल हो गए। चालक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा भेजा गया। जहां चिकित्...