उन्नाव, मई 6 -- बारासगवर। थाना क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी शांतिलाल पुत्र सत्यनारायण ने अपने बेटे की आत्महत्या के बाद थाने से कार्रवाई न होने पर एसपी को प्रार्थना पत्र देकर दो महिलाओं समेत एक युवक पर ठगी व ब्लैकमेल का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पिता ने कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी शंातीलाल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरोप लगाया कि पुत्र अमित कुमार ने 7 अप्रैल को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उसने बारा सगवर थाने में आत्महत्या के कारणों का उल्लेख करते हुए तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मृतक के पिता ने एसपी को दिए गए पत्र में बताया कि बारा सगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा निवासी एक युवक व दो महिलाएं फोन के माध्यम से पुत्र को शारीरिक मानसिक व आर्थिक ...