कन्नौज, जुलाई 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सड़क हादसे में दिव्यांग बेटे की मौत हो गई थी। अभी उसकी चिता की आग ठंडी भी नहीं पड़ पाई थी कि बेटे की मौत का सदमा उसका वृद्ध पिता बर्दाश्त नहीं कर सका। जिससे उसकी भी मौत हो गई। एक के बाद एक परिवार में पिता-पुत्र की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। नगर के मोहल्ला तिवारियान निवासी वृद्ध हरीबाबू राठौर इस समय परिवार के साथ बहवलपुर में रह रहे हैं। उसका दिव्यांग बेटा सुनील राठौर मंगलवार की शाम सब्जी बेंचकर देर शाम वापस घर जा रहा था। तभी तालग्राम रोड पर बहवलपुर गांव के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उसके टक्कर मार दी। जिससे सुनील की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद सुनील के शव का कन्नौज के मेहंदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। सड़क हादसे में बेटे की हुई मौत का सदमा वृद्ध पिता के इस कदर बैठा कि वह अप...