संभल, सितम्बर 21 -- थाना क्षेत्र के गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में कमरे में मिला। महिला का शव देख परिवार में चीख पुकार मच गई। महिला का शव देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। उसके बाद में परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले ही महिला के बेटे ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। तभी से महिला सदमे थी। रविवार को महिला की भी मौत हो गई। इससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी मेघपाल सिंह ने बताया इस संबंध कोई भी सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ...