हरदोई, जुलाई 4 -- हरदोई। बेटे की मौत के मामले में एक पीड़ित पिता रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कई दिनों से भटक रहा है। आखिर में वह एसपी की चौखट पर पहुंचकर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के आनंगपुर निवासी गिरीश सिंह ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 18 जून की शाम को उनके 24 वर्षीय पुत्र आशुतोष सिंह गांव निवासी गोपाल सिंह के साथ आनंगपुर चौराहा ढाबे पर जाने की बात कह कर साथ में निकला था। काफी देर तक आशुतोष घर वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की। पर आशुतोष का कोई पता नहीं चला। अगले दिन सुबह जानकारी हुई कि भरखनी ब्लाक मुख्यालय के निकट रूपापुर भरखनी मार्ग पर शव पड़ा है ,तो वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां से जानकारी मिली कि पाली थाने पहुंचकर जानकारी कर...