नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बेटे की मौत के बाद मानसिक संतुलन खो बैठी महिला को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिवार से मिलाया। महिला 12 नवंबर को घर से निकल कर सड़कों पर घूम रही थी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को डायल 112 को सूचना मिली थी कि एक महिला सड़क पर खतरनाक तरीके से घूम रही है। जिससे वह हादसे का शिकार हो सकती है। पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला को इंदिरापुरम थाने ले गई। थाने पर महिला दरोगा और सिपाहियों ने महिला से बातचीत की। महिला सिर्फ अपना नाम बता पाई। इसके बाद महिला ने हाथ से इशारा करके पता बताया। इशारों के आधार पर पुलिस पहले दिल्ली के गाजीपुर पहुंची लेकिन, जब वहां कुछ पता नहीं चला तब वापस लौटते समय महिला कौशांबी क्षेत्र की ओर से इशारे करने लगी। टीम भोपुरा पहुं...