हरिद्वार, अगस्त 11 -- हरिद्वार। व्यापारी की मौत के मामले में पिता ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि नीलखुदाना ज्वालापुर निवासी सुभाष गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा शिवम गुप्ता दीप गंगा कॉम्प्लेक्स में दुकान चलाता था। शनिवार रात करीब 10 से 10:30 बजे के बीच वह दुकान बंद कर पेंटागन मॉल के पास से घर लौट रहा था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...