संभल, नवम्बर 5 -- संभल। कोतवाली क्षेत्र के चिमियावली गांव में सिस्टम की बेरहमी से एक किसान मंगलवार को अपनी मौत के साथ ही कागज़ों की लड़ाई भी हार गया। यह हार उसकी नहीं, बल्कि उस तंत्र की संवेदनहीनता की है, जिसने एक ही परिवार को कुछ ही दिनों में दो बार उजाड़ दिया। पहले सड़क हादसे में जवान बेटे की जान गई, और फिर खतौनी के लिए लेखपाल के चक्कर लगाते-लगाते बुजुर्ग किसान रामौतार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसी बीच, किसान के एक परिचित और लेखपाल के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो कॉल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लेखपाल पर रिश्वतखोरी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। दूसरी ओर, तहसीलदार धीरेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है, अगर ऐसा कुछ है तो जांच कराएंगे। गांव चिमियावली...