मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- खतौली। चार दिन पूर्व कैलावडा में जिस युवक ने पेड से लटक कर जान देने वाले युवक के परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर मजदूरी के दस हजार रूपये न देने पर घर में घुसकर लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी होना बताया है। पीडित पिता बेटे की मौत का राज जानने के लिए पिछले तीन दिनों से पुलिस के चक्कर काटरहा है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। रविवार को एक बार फिर तहरीर देकर पिता ने मामले की जांच पडताल कर बेटे के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाले जाने की मांग की है। कैलावडार गांव निवासी संजय के बीस वर्षीय मोहित ने चार दिन पूर्व पेड से लटक कर जान दी थी। बेटे की मौत के बाद से परेशान पिता रविवार को परिवार के लोगों के साथ कोतवाली पहुंचा।पीडित ने बताया कि उसका बेटा नोयडा में एक सैलून में काम करता था। बेटे के साथ गांव का युवक भी काम करने लगा। पिछल...