रुडकी, जुलाई 26 -- दो दिन पहले सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव टोडा कल्याणपुर में हुई जवान के पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, हत्यारोपी को शक था कि चार साल पहले हुई उसके 20 वर्षीय बेटे की मौत मृतक कंवरपाल की वजह से हुई है। बेटे की मौत का बदला लेने के लिए ही आरोपी ओमवीर उर्फ ओमी ने चाकू से वार कर गुरुवार देर रात कंवरपाल को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव टोड़ा कल्याणपुर में एक बीएसएफ जवान के पिता की किसी ने नुकीले हथियार से वार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ...