हरिद्वार। हिन्दुस्तान, जून 7 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर इलाके में शनिवार को बकरीद के त्योहार के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। यहां एक व्यक्ति ने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए 17 वर्षीय किशोर की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम बाद के बाद आरोपी ने खुद ही थाने जाकर सरेंडर कर दिया। हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि, एक साल पहले बकरा ईद से अगले दिन मोहल्ला पठानपुरा के तीन लड़के गंगनहर में नहाने के लिए गए थे। एक किशोर की गंगनहर में डूबने से मौत हो गई थी। मृतक किशोर के पिता को शक था कि साहिल व एक अन्य किशोर उसके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार थे। इसी रंजिश में उसने साहिल की हत्य...