हमीरपुर, नवम्बर 20 -- मौदहा, संवाददाता। बीती रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई और उसके दो साथी घायल हो गए। मृतक छात्र अपने पिता की इकलौती संतान था। जिला अस्पताल में उसकी मौत की पुष्टि के बाद भी परिजन जिंदा होने की आस में शव लेकर कानपुर भागे। वहां से भी मौत की पुष्टि के बाद वापस हमीरपुर आ गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। घर में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली के ग्राम घटकना निवासी यशवंत सिंह यादव ब्लाक के भवानी डेरा प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं। वर्तमान समय में वह मराठीपुरा में किराए का मकान लेकर परिवार समेत रहते हैं। सोमवार को उनका 21 वर्षीय इकलौता पुत्र अभिषेक यादव मोहल्ले के ही साथी 20 वर्षीय किशन धुरिया के साथ बाइक से कानपुर एसएससी सीजीएल की परीक्षा देने गया था, जहां वह अपने साथी हृ...