कुशीनगर, अक्टूबर 1 -- कुशीनगर। नगरपालिका परिषद कुशीनगर अंतर्गत वार्ड नंबर 22 महंथ अवैद्यनाथ नगर में गंगा यमुनी तहजीब देखने को मिली। जहां मुस्लिम समुदाय के इरफान ने बेटे की मुराद पूरी होने पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कराई है। भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल डुमरी पहुंचे और इरफान के परिवार संग मां दुर्गा की आरती की। इरफान ने बताया कि मां दुर्गा से संतान की मिन्नत मेरी पत्नी खुशी ने की थी। मिन्नत पूरी होने पर मां दुर्गा की मूर्ति लोगों के सहयोग से स्थापित कराया गया है, जिसमें पूरे वार्ड के भक्त सहयोग कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि आस्था और श्रद्धा के साथ मां भगवती की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसी क्रम में भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल ने कसया में बेनेट क्लब, गोलाबाजार, गांधी चौक, सपहा, मल्लुडीह, बरवा जंगल, पकवाइनार सहित ए...