रामपुर, जून 19 -- सैदनगर। अलीगढ़ में सास-दामाद की शादी की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि रामपुर में अपनी होने वाली बहू पर ही ससुर का दिल आ गया। अधेड़ ससुर होने वाली पुत्रवधु को दवा दिलाने के बहाने दिल्ली ले गया और निकाह करके घर लौटा। पहले घर में जमकर लात-घूंसे चले, फिर पंचायत बैठी। बाद में दोनों को घर से बाहर निकाल दिया। मामला थाना भोट क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी 55 वर्षीय ग्रामीण ने सालभर पहले अपने बेटे का रिश्ता अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में किया था। एक माह बाद की तारीख पर शादी भी तय हो चुकी थी। रिश्ते के बाद से ही पिता का बेटे की ससुराल में आना-जाना लगा रहता था। लेकिन यह किसी को पता नहीं था पिता बेटे की ससुराल में क्या गुल खिला रहा है। बताते हैं आठ दिन पूर्व बेटे का पिता कार लेकर उसकी ससुराल पहुंच गया। मंगेतर को शारीरिक रू...