गोरखपुर, मई 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। 11 साल के लकी के अपहरण की चार घंटे में पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए घटना में शामिल रेसर नेहा और लकी के मौसेरे भाई पीयूष को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया जबकि तीसरे अपहरणकर्ता अभिषेक की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। अभिषेक और नेहा ने बाइक से लकी का अपहरण किया था जबकि पीयूष ने इस पूरे मामले की साजिश रची थी। अब जब पीयूष की पोल खुल गई तब दोनों परिवारों को यह विश्वास नहीं हो रहा है कि वह ऐसा कर सकता है। लकी की मां भी अपने बहन के बेटे की गिरफ्तारी से आहत है। उसका कहना था कि अगर उसे पैसे की जरूरत थी तो वह बताता मदद किया जाता। पीयूष का परिवार भी विश्वास नहीं कर पा रहा है। उन्हें लगता है कि पुलिस ने फंसा दिया है। हालांकि पुलिस के पास उसके शामिल होने के पुख्ता सबूत हैं। वहीं दूसरी तरफ नेहा के परिवार के लोग...