चंदौली, मई 2 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बदलते परिवेश में बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराने के साथ ही परिवार में बेटों का स्थान लेकर अपने फर्ज की बखूबी अंजाम दे रही है। इसका जीता जागता मिशाल शहाबगंज विकास खंड के तियरा गांव में देखने को मिला। होल्लर यादव के पुत्र न होने के बाद इनकी दो बेटियां किसी प्रकार का अहसास नहीं होने दी। वही मॉ की मृत्यु के बाद कंधा देने के साथ मुखाग्नि वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर दी। इसका क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। क्षेत्र के तियरा गांव के रहने वाले होल्लर यादव और इनकी पत्नी भागमनी देवी के दो पुत्री राधा यादव और अनुकृति यादव है। इनसे कोई पुत्र नहीं है। भागमनी देवी की पिछले 25 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। निधन के बाद गम में डूबी बेटियों ने खुद आगे आकर बेटे का फर्ज निभाते हुए मां ...