पीलीभीत, नवम्बर 25 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खमरियापुर निवासी प्रकाश बाबू पुत्र सुंदरलाल ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमे कहा गया कि उसका पुत्र अमित कुमार कक्षा मॉडल स्कूल खमरिया पुल में कक्षा नौ का छात्र है। 12 नवंबर को उसके पुत्र अमित का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह स्कूल नहीं गया था। 13 नवंबर को जब उसका पुत्र अमित स्कूल पढ़ने गया तो अध्यापक राजेश कुमार ने अमित कुमार को स्कूल न आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मारपीट की। उसके सिर में ब्लैक बोर्ड का इस्तेमाल होने वाला लकड़ी का डस्टर मार दिया। जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद अध्यापक ने छात्रा को स्कूल से घर भगा दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...