पटना, सितम्बर 28 -- राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार से बाहर निकाले गए तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी बनाकर लॉंच कर दिया है। अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के पोस्टर में उन्होंने अपने माता पिता(लालू यादव, राबड़ी देवी) की तस्वीर नहीं रखी है। सवाल उठने पर तेज प्रताप ने इसका कारण बताया है। जवाब देते हुए उन्होंने राजद के पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी की तस्वीर हटाने पर तेजस्वी यादव पर तीखा वार किया है। वे तेजस्वी के विरोध में नाम लेकर खुलकर बोले। तेज प्रताप नीतीश कुमार की सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में वे हसनपुर के विधायक हैं। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने मीडिया के सवाल पर कहा कि लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राबड़ी देवी उसी पार्टी की बड़...