बांदा, अप्रैल 30 -- बांदा। संवाददाता बेटे की धमकी के बाद लापता हुई मां की लाश 24 घंटे बाद घर से करीब तीन किलोमीटर दूर पेड़ के सहारे साड़ी के फंदे से लटकी मिली। दोनों थानाक्षेत्र के बॉर्डर पर लाश मिलने पर चिल्ला और देहात कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची। क्षेत्र सीमा के अंदर होने पर देहात कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लामा गांव निवासी रामकिशोर प्रजापति बंटाई पर खेत लेकर किसानी करते हैं। तीन बेटों में सबसे बड़े बेटे दिलदार की ट्रेन से कटने से मौत हो गई थी। दो बेटे गोरेलाल और अनूप हैं। दोनों विवाहित हैं। आपराधिक मामलों में संलिप्त होने से अनूप जेल गया था। हाल में ही जेल से बाहर आया है। रामकिशोर बंटाई पर लिए खेत में होने वाली फसल में दो बीघा की फसल और भूसा गोरेलाल व इतने ही फसल और भूसा अनूप के परिवार को देते रहे हैं। द...