जौनपुर, नवम्बर 4 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव में करंट से युवक की हुई मौत का सदमा उसका पिता बर्दाश्त नहीं कर पाए। सोमवार को बेटे की तेरहवीं के दिन पिता की सदमे में मौत हो गई। बेटे की तेरहवीं का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। पोरई खुर्द गांव निवासी 35 वर्षीय आशुतोष सिंह की 21 अक्तूबर की रात करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। सोमवार को उसकी तेरहवीं का कार्यक्रम था। 65 वर्षीय पिता शोभनाथ सिंह बेटे की तेरहवीं के लिए समुचित व्यवस्था कर देखरेख में लगे थे। सुबह से कारीगर तेरहवीं का भोजन बनाने में लगे थे। लेकिन एक वृद्ध पिता अपने सामने युवा बेटे की तेरहवीं होता देख सहन नहीं कर पाया। बेटे की मौत का ऐसा सदमा लगा कि दोपहर में वृद्ध पिता की अचानक मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...