एटा, सितम्बर 6 -- थाना नयागांव के गांव नगला तारा निवासी नंदराम पुत्र हेतराम ने तहसील दिवस में एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि 28 नवंबर 2024 को बेटा पवन को जिला हाथरस और मैनपुरी के कुछ लोग अपने साथ ले गए थे। उसके बाद से बेटा नहीं लौटा। मामले में थाना नयागांव में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। बताया कि बेटे के बारे में जानकारी के लिए थाने के चक्कर लगा-लगाकर परेशान है। नयागांव पुलिस कोई उचित जबाव नहीं देती है। कार्रवाई का आश्वासन देकर टकरा देती है। थाने पर कार्रवाई न होने पर पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत की। बेटे को तलाशने के नाम पर केवल आश्वासन हीं मिलता है। पीड़ित ने न्याय की आस में एसएसपी से शिकायत की है। शिकायत करने के बाद लौटे पीड़ित ने कहा कि एसएसपी ने जल्द ही समस्या दूर करने एवं न्याय दिलाने का आश्वासन दिया...