कोडरमा, नवम्बर 23 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चंदवारा थाना क्षेत्र की रहने वाली विमला देवी ने अपने गुमशुदा बेटे को खोजने की मांग को लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र दर्शिल वर्णवाल उर्फ सोनू (उम्र लगभग 19 वर्ष) 19 नवंबर की शाम करीब 7 बजे घर से निकला था, जिसके बाद से वह रहस्यमय तरीके से लापता है। परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन किए जाने के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। विमला देवी ने आवेदन में कहा है कि बेटे का मोबाइल नंबर 6206690884 भी लगातार बंद आ रहा है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। घर में मातम का माहौल है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व कुछ लोगों के साथ दर्शिल की मारपीट हुई थी, जिसमें आरोपितों को जेल भी जाना पड़ा था। इसी पुराने विवा...