नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। कोतवाली पुलिस ने चार माह के बच्चे के अपहरण की गुत्थी को सोमवार को सुलझाते हुए महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बच्चे को भी सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि पीड़िता अपने चार बच्चों और पति के साथ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर रहती है। पीड़िता सोमवार को चार माह के बेटे को फुटपाथ पर छोड़कर किसी काम से गई थी। जब लौटी तो बच्चा गायब था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जांच के दौरान एसआई एकता ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो आरोपी महिला आरती की पहचान हो गई। जिसके बाद उसे लोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरती ने बताया कि वह तीन बेटियों की मां है। काफी इलाज के बाद भी बेटा नहीं होने पर बच्चे का अपहरण कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...