सिकंदरा (जमुई), सितम्बर 6 -- बिहार के जमुई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बाप बेटे की चाहत में शैतान बन गया। बेरहम पिता ने बेटा नहीं होने के कारण गुस्से में अपनी डेढ़ साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात सिकंदरा नगर क्षेत्र के पुरानी चौक में हुई। यहां के निवासी मन्नू चौधरी ने बेटे की चाह में अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची अनुराधा उर्फ लाडो को मार डाला। मौके पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची की मां पूनम कुमारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह वे बर्तन मांज रही थीं। तभी पति मन्नू चौधरी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और डेढ़ साल की बच्ची लाडो की गला दबाकर हत्या कर दी। वह रोने लगी तो आस पास के लोग जुट गए। लोगों ने पुलिस से शिकायत करने की सलाह दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी मन्नू चौधरी क...