संवाददाता, नवम्बर 11 -- यूपी के हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रजघाट से अपहृत दो मासूमों को पुलिस ने मंगलवार सुबह बरामद कर लिया। एक महिला और दो व्यक्ति मासूमों को 50 हजार रुपये में बेचने के लिए कार से बिजनौर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने रास्ते में उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार सीज कर दी। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने खुशी जताई। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि 6 नवंबर को ब्रजघाट चौकी पर गढ़ के जमींदारान मोहल्ला निवासी अनीता ने तहरीर दी थी। महिला ने बताया कि उसका सात वर्षीय बेटा कार्तिक और धेवता आठ वर्षीय चिराग 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मेले में घूमने गए थे। इसी दौरान दोनों लापता हो गए। पुलिस ने मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की तो एक कैमरे में एक व्यक्ति दोनों मासूमों को ले जाते दिखाई दिया थ...