बदायूं, जुलाई 31 -- बिनावर, संवाददाता। विजय नगला गांव में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता की हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया है। वे न सिर्फ एक समर्पित कार्यकर्ता थे, बल्कि भारतीय किसान यूनियन के भी लंबे समय से सक्रिय सदस्य और वर्तमान में महासचिव के पद पर कार्यरत थे। राजनीति में करीब दो दशक से सक्रिय सुरेश गुप्ता को गांव, किसान और गरीबों की आवाज माना जाता था। मंगलवार रात वे अपने बेटे की जिम्मेदारी निभाते हुए पानी की टंकी पर सोने गए थे, जहां उनकी हत्या कर दी गई। उनका बेटा राहुल पानी की टंकी पर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है, लेकिन वह पत्नी को दवा दिलाने दिल्ली गया था। ऐसे में सुरेश गुप्ता ने बिना कोई संकोच किए बेटे की जिम्मेदारी खुद निभाई। गांव से करीब 200 मीटर दूर बनी इस टंकी पर वे रात 11 बजे सोने पहुंचे थे, लेकिन अगली सुबह घर नहीं लौ...