हजारीबाग, फरवरी 21 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मड़मो निवासी वीरेन्द्र कुमार महतो (43) पिता झरीलाल महतो बीते गुरुवार से लापता हैं। इसे लेकर उनकी मां सोहगी देवी ने विष्णुगढ़ थाना में बेटे की गुमशुदगी का आवेदन देकर खोजबीन करने की गुहार लगाई है। आवेदन ने उन्होंने कहा है कि गुरुवार की सुबह 10 बजे बेटा बाइक से विष्णुगढ़ जाने की बात कहकर घर से निकला। देर शाम तक उसके नहीं लौटने पर उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है। सगे-संबंधियों में खोजबीन के अलावा अपने स्तर से भी काफी खोजबीन के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इधर, उनकी गुमशुदगी से घर वाले काफी चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...