लखनऊ, जुलाई 18 -- पारा में साइबर जालसाज ने व्हाट्सएप कॉल पर बेटे की गिरफ्तारी का डर दिखाकर 60 हजार रुपए ऐंठ लिए। वहीं, महिला और बुजुर्ग समेत पांच अन्य के खाते से 6.76 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ितों ने पारा, विभूतिखंड, अलीगंज और गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पारा के विक्रम नगर निवासी फूल चन्द यादव के मुताबिक 14 जुलाई को उनके व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल आई। जिसपर पुलिस की वर्दी में डीपी लगी थी। पुलिसकर्मी की फोटो देख उन्होंने कॉल रिसीव कर ली। जालसाज ने कहा कि आपके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। छुड़ाना चाहते हैं तो एक लाख रुपये भेज दीजिए। बातों में आक फूल चन्द ने बेटी और दोस्त से 60 हजार रुपए बताए खाते में ट्रांसफर करवा दिए। कुछ देर बाद बेटे को कॉल किया तो पता लगा कि वह जरूरी काम से बाहर निकला है और बिल्कुल सुरक्षित है। वहीं, पारा की ह...