लोहरदगा, नवम्बर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां एक पिता ने अपने पुत्र की गलत संगत से तंग आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया है। बेटा पढ़ाई छोड़कर गलत संगत में पड़ गया। जिसे पिता ने मना किया। पर पुत्र ने पिता की बात नहीं मानी। इससे गुस्से में पिता ने फसल में डालने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। गंभीर पिता को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...