नोएडा, सितम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने महिला के सोते हुए बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर यह वीडियो बनाया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने आरोपी गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। महिला का आरोप है कि आरोपी गौरव ने उसके पति की गैर मौजूदगी में घर में घुसकर सोते हुए बेटे के गर्दन पर चाकू रखकर उसका असली वीडियो बनाया। आरोपी गौरव महिला के घर दूध और अन्य सामान देने आता था। आरोपी वीडियो के जरिए महिला को ब्लैकमेल कर रहा था। वह अश्लील हरकत करता था। विरोध करने पर आरोपी ने महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके साथ ही वीडियो महिला के पति के मोबाइल पर भी भेज दिया था। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ...