कोटा, अप्रैल 17 -- राजस्थान के कोटा संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी विंग में अस्पताल प्रशासन की गंभीर लापरवाही के चलते बेटे के इलाज के लिए आए पिता की भी डॉक्टर ने सर्जरी कर दी। उनके हाथ में चीरा लगाकर 6 से 7 टांके लगा दिए। ये लापरवाही तब सामने आई जब बेटे की सर्जरी के लिए उसे ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया था। इस दौरान उसके पिता भी बाहर खड़े थे। तभी डॉक्टर ने अंदर बुलाया और एनेस्थीसिया दे दिया। इसके बाद उनकी सर्जरी कर दी। पिता को होश आया तो उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी। जानकारी में सामने आया कि बारां जिले के अटरू निवासी मनीष पांचाल का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें मनीष के पैर में चोट लगी थी। इसके बाद वह सुपर स्पेशलिटी विंग अस्पताल में भर्ती था। उसके पैर की प्लास्टिक सर्जरी होनी थी। उसकी जांच के बाद उसे ऑपरेश...