देवरिया, दिसम्बर 8 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सड़क हादसे में आईटीआई कार्यकर्ता के बेटे की आजमगढ़ में मौत हो गई जबकि बेटी घायल हो गई। बेटे का शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। पटनवा पुल स्थित छोटी गंडक नदी किनारे परिजनों ने दाह संस्कार किया। रामपुर कारखाना विकासखंड के करनपुर उर्फ पचफेड़ा गांव निवासी अलकेंद्र राव आरटीआई कार्यकर्ता हैं। उनका सबसे छोटा पुत्र प्रशांत राव 24 वर्ष बहन मधु को बाइक से लेकर अपने मौसा के यहां आजमगढ़ गया था। रविवार की दोपहर वह बहन के साथ घर वापस लौट रहा था। अभी दोनों आजमगढ़ जिले के जीयनपुर के पास पहुंचे थे कि कार चालक ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में प्रशांत की मौत हो गई। जबकि मधु गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी मिलते ही परिजन आजमगढ़ पहुंचे। देर रात पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने प्रशांत का शव परिजन...