झांसी, नवम्बर 10 -- बेटे का शव देख कांपी हथेलियां, पिता की हालत बिगड़ी खून से लाल जमीन को छोड़ फर्राटा भरती रही सड़क गोली धंसने से छात्रा की हालत नाजुक, भोपाल रेफर यूनिवर्सिटी में बदला-बदला रहा माहौल, हर जुबां में पर एक ही चर्चा 'सात सात की मुहब्बत का खौफनाक अंत' फोटो नंबर 08 मनीष और कृतिका का ऐसा साथ फोटो। झांसी, संवाददाता नबाबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के गेट के पास कल (रविवार) दोपहर एमबीए की छात्रा को सीने में गोली मारकर युवक ने अपनी स्वयं की कनपटी तमंचे से उड़ा दी। वहीं सोमवार को यहां माहौल इतर रहा। हर जुबा पर एक ही बोल थे ..कैसे सात साल की मोहब्बत का खौफनाक अंत हुआ। खून से लाल जमीन और फॉरेंसिक टीम द्वारा खींचे गए दायरे को छोड़ आस-पास से वाहन फर्राटा भरते रहे। किसी ने उसे मोबाइल में कैद किया तो कोई पास जाने से कतरा रहा थ...