गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में बेटे का दाखिला दिलाने के नाम पर तारामंडल के रहने वाले व्यापारी गोविंद त्रिपाठी से 26.85 लाख रुपये जालसाजी का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, ठग ने उन्हें फर्जी एडमिशन लेटर भी भेज दिया था। जब पीड़ित ने बेटे के साथ कॉलेज जाकर दाखिले की पुष्टि करानी चाही, तो पता चला कि एडमिशन लेटर फर्जी है। इसके बाद उन्होंने एसएसपी गोरखपुर से न्याय की गुहार लगाई। रामगढ़ताल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गोविंद त्रिपाठी ने बताया कि उनका बेटा विमल त्रिपाठी एमबीबीएस करने के बाद पीजी व डिप्लोमा कोर्स डीसीएच की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उन्हें सोशल मीडिया व विज्ञापन के जरिए जानकारी मिली कि बिहार के पटना निवासी अमित दूबे परफेक्ट साल्यूशन नाम की फर्म के जरिए मेडिकल कॉलेजों में...