संभल, मई 11 -- शुक्रवार को बेटे का मुंडन संस्कार कराने राजघाट गंगा घाट पहुंचे एक युवक के अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की सूचना गुन्नौर थाने में दी गई। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, बहजोई थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर खुर्द निवासी छोटे लाल (27) पुत्र राजवीर अपने पुत्र कृष्णा का मुंडन संस्कार कराने शुक्रवार को राजघाट पर आया था। संस्कार संपन्न होने के बाद दोपहर के समय अचानक वह गंगा घाट से गायब हो गया। परिजनों ने उसके गंगा में डूबने की आशंका जताई है। शनिवार को परिजन दोबारा राजघाट पहुंचे और नाव के माध्यम से उसकी तलाश की। स्थानीय गोताखोरों की मदद भी ली गई, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। इस सं...