लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- मैगलगंज, संवाददाता। मैगलगंज बाईपास पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नैमिषारण्य में अपने बेटे के मुंडन संस्कार से लौट रहे बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पसगवां थाना क्षेत्र के बेहड़ा अजीतपुर गांव निवासी 28 वर्षीय शिवम कुमार सिंह पुत्र राजकुमार सिंह शुक्रवार रात अपनी बहन को हरनहा गांव छोड़कर घर वापस लौट रहा था। रात लगभग आठ बजे जब वह हाइवे स्थित गन्ना समिति कार्यालय संपर्क मार्ग के पास पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि युवक के सिर में गहरी चोटें आईं और उसका सिर फ...