हिन्दुस्तान संवाददाता, दिसम्बर 14 -- यूपी के गोरखपुर में गुलरिहा थाना क्षेत्र में लूट की झूठी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। गुलरिहा क्षेत्र के जैनपुर निवासी सनोज निषाद पुत्र रामनेवास निषाद, अपने गांव के नरेश निषाद के यहां मुर्गी दाना सप्लाई करता था। 11 दिसंबर को वह बाइक से श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नगबारी में मुर्गी दाना पहुंचाने गया था। लौटते समय उसके पास 50 हजार रुपये थे। जंगल हरपुर के दलदलहवा टोला के पास पहुंचने पर सनोज ने डायल 112 पर कॉल कर दो बदमाशों द्वारा रुपये लूट लिए जाने की सूचना दी। जांच में पुलिस को संदेह हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसने 31 दिसंबर को अपन...