गोरखपुर, नवम्बर 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में लगी आग में मृत पाए गए पुरुषोत्तम अग्रहरि (46 वर्ष) के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के बेटे अनूप ने बताया कि सहजनवा थाना क्षेत्र के बरईपार स्थित उनकी पैतृक जमीन चाचा द्वारा बेच दिए जाने के बाद पूरा परिवार मजबूरी में बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित ननिहाल में रहता है। नानी की तबीयत लगातार खराब रहने के कारण परिवार वहीं बस गया। मौत की सूचना पर रविवार दोपहर में तुलसीपुर से मृतक का पुत्र अनूप, पत्नी पूनम और भतीजा दीपू गोरखपुर पहुंचे। अनूप के अनुसार, उसके पिता पुरुषोत्तम रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित होटल में हाउसकीपिंग का काम कर रहे थे। तीन दिन पहले वह घर आए थे। शनिवार को अनूप का जन्मदिन था, लेकिन रेस्टोरेंट से लगातार फोन आने पर वह शुक्रवार को ही गोरखपुर लौट...