गंगापार, जनवरी 27 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद कौंधियारा थाना क्षेत्र के पिपरहटा गांव निवासी एक महिला अपने बेटे की दवा कराने के लिए प्रयागराज जा रही थी। घूरपुर के सेमरकलबना गांव के सामने अचानक महिला गिर गई और बुरी तरह से घायल हो गई। कौंधियारा थाना क्षेत्र के उपरोक्त गांव की 35 वर्षीय महिला रंजू देवी पत्नी रामशंकर मिश्र अपने बेटे प्रांशु मिश्र की इलाज करवाने के लिए शहर की ओर एक ऑटो में बैठकर जा रही थी। ऑटो में अधिक सवारी होने के चलते रंजू अचानक घूरपुर के सेमराकलबना गांव के सामने ऑटो से गिर गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई जिससे एक पैर में गंभीर चोटे आ गई साथ ही शरीर के अन्य भागों में चोट लग गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने पास के एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...