कटिहार, जुलाई 6 -- बरारी, संवाद सूत्र पटना में राजद द्वारा आयोजित अधिवेशन और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ताजपोशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे बरारी प्रखंड के रौनियां पंचायत निवासी और राजद नेता कौशल किशोर यादव की शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र में नूतन पेट्रोल पंप के पास उस वक्त हुआ जब उनकी बेलोरो गाड़ी एक खड़ी हाईवा ट्रक से जा टकराई। इस घटना में 62 वर्षीय कौशल किशोर यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र बंटी यादव, गाड़ी चालक मांगन कुमार और राजद नेता विमल मालाकार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घर पर छाया रहा मातम, शव का इंतजार हादसे की खबर जैसे ही घर पर पहुंची तो फौरन परिवार के लोग ...