काशीपुर, फरवरी 19 -- बाजपुर। बेटे और पोते से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पिता समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। ग्राम मुडिया कला निवासी दिनेश शर्मा ने अपने पिता ओमप्रकाश शर्मा समेत अपने भतीजे और भाभी पर मारपीट करने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी। साथ ही मारपीट करते हुए वीडियो भी पुलिस को दिया था। मंगलवार को तहरीर के आधार पर पुलिस ने ओमप्रकाश शर्मा, तुषार शर्मा, रितु शर्मा व मोनिका शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...