हजारीबाग, फरवरी 21 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कुंभ स्नान करने गए 10 यात्रियों में से सात की मौत हो जाने के बाद कंडसार गांव में गुरुवार को रात भर सन्नाटा छाया रहा। साथ ही कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। इस हृदय विदारक घटना से जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही गांव के लोग इस बुरी घटना से परिजनों को राहत पहुंचाने के लिए कई तरह के आश्वासन दे रहे हैं ,लेकिन एक ही घर के बाप और बेटे की मौत हो जाने के बाद उसके बुजुर्ग पिता बंशी यादव काफी मर्माहत है और कहते हैं कि अब इस बुढ़ापे का जो सहारा था उसे भगवान ने छीन लिया। जौनपुर में दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को शोक में डूबा दिया। परिजनों के अनुसार जौनपुर सड़क हादसे में पांच लोगों की हुई मौत का पोस्टमार्टम शुक्रवार को दो बजे तक संपन्न कर लिया गया था इसके बाद शव लाने की तैयारी की जा रही थी ।वहीं इलाज...