नई दिल्ली, जनवरी 13 -- सुनील शेट्टी इन दिनों काफी एक्साइटेड और प्राउड फील कर रहे हैं क्योंकि उनके बेटे अहान शेट्टी की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज होने वाली है। अहान की यह दूसरी फिल्म है। पहली फिल्म उनकी साल 2021 में रिलीज हुई थी। अब अपने बेटे की जर्नी के बारे में बात करते हुए सुनील काफी इमोशनल हो गए।बॉर्डर 2 साइन करने पर अहान को क्या बोले सुनील सुनील बोले, 'यह अहान की दूसरी फिल्म है और इतनी बड़ी फिल्म मिलना...बहुत ही रिस्पॉन्सिबल फिल्म है। जब अहान फिल्म कर रहे थे मैंने तभी उनसे कहा था कि अहान ये सिर्फ यूनिफॉर्म नहीं है, इसे याद रखना। ये बोलते हुए सुनील इमोशनल हो गए।'अहान ने काफी कुछ झेला सुनील ने आगे कहा, 'पहली फिल्म के बाद अहान की लाइफ में ब्रेक आ गया। सब बोलते हैं कि सुनील शेट्टी का बेटा है, काम तो बहुत ही मिलता है। लेकिन इसके बावजूद अहान को क...