नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां शुक्रवार को बेटे अब्दुल्ला को लेकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे। आजम अखिलेश की मुलाकात की खबर मिलते ही यूपी की सियासत में हलचल तेज हो गई। इस हलचल का बड़ा कारण यह भी रहा कि पिछले महीने अखिलेश को अकेले ही अपने घर आने की हिदायत देने और अपने परिवार से भी नहीं मिलने देने वाले आजम खां इस बार खुद बेटे को लेकर मिलने पहुंचे थे। करीब आधे घंटे तक आजम खां अखिलेश यादव के घर पर रहे। बाहर निकलने पर यह बताने से तो साफ इनकार कर दिया कि क्या बात हुई है। इतना कहा कि पूरी दास्तान लेकर आए थे। आजम ने कहा कि उस घर से 50 साल यानी आधी सदी का रिश्ता है। इस रिश्ते को कमजोर होने में भी वर्षों चाहिए। टूटने में भी सदियों चाहिए। सदियां तो मेरे पास नहीं हैं। अब्दुल्ला की तरफ इशारा करते हुए ...