रामगढ़, फरवरी 21 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। अरगड़ा में कलयुगी पुत्र के द्वारा 65 वर्षीय माता संजू देवी को घर में भूखा बंद कर भूखा रखने की मामला की जांच और कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी करेंगे। इसे लेकर उपायुक्त चंदन कुमार ने उन्हें आदेश दे दिया है। त्वरित कार्रवाई के तहत अखिलेश 27 फरवरी को अनुमंडल कोर्ट तलब किए गए। जहां उन्हें पूरे मामले पर जवाब दाखिल करना होगा। अखिलेश पर वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत कार्रवाई चलेगी। चांदनी देवी ने भाभी पर हत्या की कोशिश का लगाया आरोप वृद्ध की पुत्री चांदनी देवी एक दिन पूर्व भाई अखिलेश की करतूत से काफी दुखी थी। इस बीच भाई और भाभी के खिलाफ मीडिया कर्मियों के समक्ष जमकर भड़ास भी निकालते दिखी। देर रात में उन्होंने भाई के खिलाफ आवेदन भी तैयार किया गया। लेकिन...