नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन बुरी तरह से भड़क उठी हैं। संजना ने अपने बेटे अंगद के ऊपर बने मीम्स को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। बता दें कि रविवार को बुमराह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। मैच के दौरान बुमराह की पत्नी संजना गणेशन और उनका बेटा अंगद भी मैदान में मौजूद थे। सोशल मीडिया पर अंगद के रिएक्शंस को लेकर ढेरों मीम्स शेयर हुए हैं। संजना गणेशन की नाराजगी इसी बात को लेकर है। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में चोट से वापसी कर रहे हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी में उतारा गुस्सापेशे से ब्रॉडकास्टर संजना गणेशन ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी लिखी है। संजना ने लिखा है कि हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। उन्होंने लिखा है कि पैरेंट्स के तौर पर हम अपने बेटे को सोशल मीडिया से...