पिथौरागढ़, मार्च 11 -- मुनस्यारी। बेटूलीधार में कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्त्रि पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बाद में पर्यावरण संरक्षण का पौधरोपण अभियान भी चलाया। टीआरसी प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया कि हिमनगरी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति रूचि बढ़ेगी। यहां जगदीश प्रसाद टम्टा, प्रशिक्षक लक्ष्मण राम, कुशल राम, मनोज कुमार, प्रियांशु कुमार, राहुल कुमार, आवास गृह के प्रबंधक केदार सिंह, कमल रावत, गौरव कुमार, कल्याण राम, नरेंद्र कुमार, मनोज, हेम पन्त, हरीश, गोपाल बिष्ट, नरेंद्र सिंह, चंचल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...