औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- गोह प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बेटूला के प्रधान शिक्षक धीरज कुमार का असामयिक निधन हो गया। कुछ माह पूर्व ही उन्होंने प्रधान शिक्षक के पद पर योगदान दिया था। बीमारी के चलते उनका पटना में इलाज चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से शिक्षा जगत में शोक की लहर है। दाह संस्कार उनके पैतृक गांव नवीनगर प्रखंड के करहारा गांव में किया गया। शिक्षकों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। अमरेश कुमार, रविनंदन, संजय कुमार सिंह, बृजमोहन राम, रंजीत सिंह, संजय कुमार, बिट्टू सिंह, धीरज सिंह, संतोष कुमार, धीरेंद्र कुमार समेत कई शिक्षकों ने गहरा शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...