फरीदाबाद, मई 7 -- फरीदाबाद। सेक्टर-56 निवासी एक विवाहिता से बेटी पैदा हाने के बाद ससुरालियों ने जमकर मारपीट की। सेक्टर-58 थाना की पुलिस मारपीट व दहेज प्रताड़ना आदि की धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी शादी दिसंबर-2023 को बिहार स्थित वैशाली जिला के हाजीपुर निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से पति समेत ससुराली दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान एक बेटी पैदा होने के बाद ससुराली जमकर मारपीट की। वह ससुरालियों के चंगुल से किसी तरह बचकर फरीदाबाद पहुंची और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...